Ticker

6/recent/ticker-posts

Rashtrapati Ki Shaktiyan Avm Karya (राष्ट्रपति की शक्तियाँ)

* राष्ट्रपति की शक्तियाँ *


राष्ट्रपति कार्यपालिका का प्रमुख होता है। 

Rastrapati Ki Shaktiyan
राष्ट्रपति की शक्तियाँ



राष्ट्रपति को प्राप्त शक्तियों को निम्नलिखित भागो में बाँट कर पढ़ा जा सकता है :

      • कार्यपालिका शक्तियाँ 
      • विधायी शक्तियाँ 
      • विवेकाधीन शक्तियाँ 
      • राजनायिक शक्तियाँ 

1) कार्यपालिका शक्तियाँ :
      1. नियुक्ति करना ------- प्रधानमंत्री, उच्चतम न्यायालय-उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का, महान्यायवादी आदि की नियुक्ति। 
      2. प्रशाशन सम्बन्धी ---- केंद्र शासित प्रदेशों का प्रशासन



2) विधायी शक्तियाँ : 
      1. संसद का सत्र बुलाना 
      2. संसद का सत्रावसान करना 
      3. लोकसभा को भंग करना 
      4. राज्यसभा में 12 सांसदों की नियुक्ति करना 
      5. विधेयक को कानून बनने राष्ट्रपति के हस्ताक्षर अनिवार्य है 
      6. धन विधेयक राष्ट्रपति की अनुमति से ही लोकसभा में रखे जा सकते हैं 
      7. संचित निधि पर भार डालने वाले वित्त विधेयकों में राष्ट्रपति की पूर्वानुमति आवश्यक है 
      8. आकस्मिक निधि पर राष्ट्रपति का अधिकार होता है 



3) विवेकाधीन शक्तियाँ :
      1. प्रधानमंत्री की नियुक्ति करना 
      2. मंत्री परिषद् को पद मुक्त करना 
      3. लोकसभा को भंग करना 


4) राजनायिक शक्तियाँ :
      1. विदेशी नीतियों का संचालन करना 
      2. संधियाँ राष्ट्रपति के नाम से होती हैं 
      3. विदेशों में राजदूतों की नियुक्ति 
      4. विदेशी राजदूतों की राष्ट्रपति के द्वारा कार्यभार दिया जाना 









Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews