Ticker

6/recent/ticker-posts

Savidhan Ki Uddeshika aur Sambandhit Prashna

-:उद्देशिका:-


हम भारत के लोग भारत को एक

सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य

बनाने के लिए तथा

समस्त नागरिकों को


सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसरों की समानता प्राप्त करने के लिए,

तथा 

उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ने के लिए दृढ़संकल्प होकर


अपनी इस संविधान सभा के आज तारीख 26 नवंबर, 1947 ई. को एतद द्वारा इस संविधान को

अंगीकृत, अधिनियमित और और आत्मार्पित करते हैं।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रश्नोत्तर:

उद्देशिका या प्रस्तावना को, संविधान सभा के समक्ष कब प्रस्तुत किया गया     ---    जवाहर लाल नेहरू ने 

उद्देशिका या प्रस्तावना को, संविधान सभा के समक्ष कब प्रस्तुत किया गया     ---    13 दिसम्बर 1946 को 

उद्देशिका या प्रस्तावना , संविधान सभा के द्वारा कब पारित हुआ               ---    22 दिसम्बर 1946 को 

उद्देशिका या प्रस्तावना पर, संविधान सभा में कितने विचार-विमर्श हुआ      ---    8  दिन तक 



Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews