Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवाजी को औरंगजेब ने कहाँ कैद किया था ?

* शिवाजी की आगरा यात्रा * 


  • 1666 अपनी सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन प्राप्त कर शिवाजी आगरा दरबार में औरंगजेब से मिलने के लिए गए। 
  • 9 मई 1666 को अपने पुत्र शम्भाजी एवं 4000 मराठा सैनिकों के साथ मुगल दरबार में उपस्थित हुए। 
  • परंतु औरंगजेब द्वारा उचित सम्मान न प्राप्त करने पर शिवाजी ने भरे हुए दरबार में औरंगजेब को विश्वासघाती कहा। 
शिवाजी आगरा दरबार में


  • जिसके परिणाम स्वरूप औरंगजेब ने शिवाजी एवं उसके पुत्र को आगरा के "जयपुर भवन" में कैद कर दिया। 
  • औरंगजेब की कैद में शिवाजी ने बात फैलाई कि वह बीमार हैं, और अपने अंतिम समय में दान-धर्म करना चाहते हैं। 
  • औरंगजेब रोज फलों से भरे टोकरियाँ शिवाजी के पास भेजता, शिवाजी उसे हाथ लगा देते और वह फल गरीबों में बाँट दिया जाता। 
  • वहां से शिवाजी 13 अगस्त 1666 को फल की एक टोकरी में बैठ कर फरार हो गए। 
  • इसमें शिवाजी के चहेरे भाई ने हिरोजी ने उसकी मदद की। 
  • कुछ दिनों पश्चात शिवाजी ने मुगल सम्राट औरंगजेब को पत्र लिखकर कहा कि यदि औरंगजेब उसे (शिवाजी) को क्षमा कर दें तो वह अपने पुत्र शम्भाजी को पुनः मुगल सेवा में भेज सकता है। 
  • औरंगजेब ने शिवाजी की इन शर्तों को स्वीकार कर लिया और उसे राजा की पदवी प्रदान की। 
  • 1667 से 1669 के बीच 3 वर्षों का उपयोग शिवाजी ने विजित प्रदेशों को सुदृढ़ करने और प्रशासन के कार्यों में बिताया। 
  • 1670 में शिवाजी ने "पुरंदर की संधि" का उल्लंघन करते हुए मुगलों को दिए गए 23 किलो में से अधिकांश को पुनः जीत लिया। 
शिवाजी


  • तानाजी मालसुरे द्वारा जीता गया "कोंडाना का किला" जिसका फरवरी 1670 में शिवाजी ने नाम बदलकर "सिंघनगढ़" रख दिया था सर्वाधिक महत्वपूर्ण किला था। 



Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews