नक्सलियों को उसकी मांद में घुस कर मारेंगे : अमित शाह
बीजापुर-सुकमा बॉर्डर के ग्राम टेकलगुड़ा के नक्सली हमले 23 जवानो के शहीद हो जाने पर केंद्रीय गृह-मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे। गृह मंत्री अमित शाह ,मुख्य मंत्री भूपेश बघेल, आईबी निर्देशक अरविन्द कुमार, विशेष सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार, सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह, डीजीपी डीएम अवस्थी संग जगदलपुर सर्किट हॉउस में 1 जानते बातचीत के बाद अमित शाह जी ने कहा कि - नक्सलियों को उसकी मांड में घुस कर मरेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने कहा की अब आर या पार होगा।
अफसरों ने बताया यह हमला बौखलाहट का नतीजा :
बस्तर में पदस्थ अधिकारीयों ने बैठकमें गृहमंत्री को बताया कि - नक्सलियों की मांद में फोर्स लगातार नए कैंप बना रही है। जिससे उनका कोर एरिया घट रहा है। भीतरी क्षेत्रो में सड़के, बिजली, फ़ोन कनेक्टिविटी बढ़ती जा रही है। इसलिए नक्सली घबराये हुए हैं। यह हमला उसी घबराहट उसी का नतीजा है।
आर्थिक सहायता की घोषणा :
जवानों के परिजनों को न्यूनतम 80 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।
0 Comments