जंगल सफारी में आए 2 नये गौर :
मैसूर के जू प्रबंधन ने गिफ्ट किया नर व मादा गौर का जोड़ा
1 महीने रहेंगे क्वॉरेंटाइन
नया रायपुर स्थित जंगल सफारी के जू में मैसूर से दो गौर लाए गए हैं। मैसूर के जू प्रबंधन ने 5 से 6 साल के नर और मादा गौर का जोड़ा सफारी को गिफ्ट किया है। आमतौर पर जू प्रबंधन किसी भी दूसरे जू को कोई वन्य प्राणी तभी देता है जब इसके बदले कोई दूसरा वन्य प्राणी मिलता है। मैसूर के जू प्रबंधन ने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी।
1 महीने के लिए इन जोड़ों को जू में बने खास बाड़े में क्वारेंटाइन में रखा गया है। इस दौरान उनके खाने-पीने की आदतों, व्यवहार और स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जाएगी।
नक्सलियों को उसकी मांद में घुस कर मारेंगे : अमित शाह
रायपुर से करीब 85 किलोमीटर दूर बारनवापारा अभ्यारण्य में दर्जनों गौर हैं। इसी तरह अचानकमार और उदंती सीतानादी रिजर्व फॉरेस्ट में भी गौर हैं। इसके बावजूद इन्हें मैसूर से इसलिए मंगवाया क्योंकि यहां किसी जू में गौर नहीं है। जंगल से सीधे पकड़ कर उन्हें जू में नहीं रख सकते। इससे उसकी सेहत और व्यवहार बिगड़ने की आशंका होती है
0 Comments