Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यसभा के पदाधिकारी

 

* राज्यसभा के पदाधिकारी *


राज्यसभा के निम्नलिखित पदाधिकारी होते हैं :-

  1. सभापति 
  2. उपसभापति 
  3. अन्य व्यक्ति 

Rajy-Sabha-ke-Padadhikari
Rajy-Sabha-ke-Padadhikari

1) राज्यसभा का सभापति और उनके कार्य :- 

  • भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है। 
  • सभापति --- राज्यसभा के नए सदस्यों को पद का शपथ दिलाता है। 
  • सभापति ही --- राज्यसभा की कार्यवाही के संचालन तथा सदन में अनुशासन बनाए रखने के लिए उत्तरदाई होता है। 



2) राज्यसभा का उपसभापति और उनके कार्य :-

  • राज्यसभा के सदस्य अपने सदस्यों में से किसी को अपना उप सभापति चुनेगी।
  • उपसभापति को केंद्रीय राज्य मंत्री के सम्मान भत्ता दिया जाता है (14 मई 2002 को संसद द्वारा पारित विधेयक के अनुसार)। 
  • उपराष्ट्रपति द्वारा कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान, राज्यसभा के सभापति के रूप में दायित्वों का निर्वहन किया जाता है। 



उपसभापति का पद रिक्त होना :- 

उपसभापति का पद निम्नलिखित स्थिति में रिक्त हो सकता है ---

  • उपसभापति राज्यसभा के सभापति को अपना त्यागपत्र देगा। 
  • राज्यसभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प द्वारा अपने पद से हटा दिया जाए। 
  • लेकिन ऐसा कोई संकल्प तब तक नहीं किया जाएगा जब तक कि इस संकल्प को प्रस्तावित करने के कम से कम 14 दिन पूर्व सूचना न दी गई हो।



3) अन्य व्यक्ति :-

  • जब सभापति, उपसभापति दोनों अनुपस्थित हों, तो राज्यसभा के सभापति के कार्यों का निर्वहन वह सदस्य करेगा जिसे राष्ट्रपति नियुक्त करे। 





Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews