Ticker

6/recent/ticker-posts

Ease-of-Living-Index-2020

* ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स -2020 *

 

ईज ऑफ लिविंग यानी जीवन जीने की सुगमता जन-जन तक कैसे पहुंचे इसके लिए योजना बनाना ही नहीं बल्कि उसमें आम लोग मैं कैसा महसूस करते हैं इसकी परख का तरीका है "ईज-ऑफ-लिविंग-इंडेक्स" । 


उद्देश्य:

इस सूचकांक का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, मनोरंजन, सुरक्षा, आर्थिक विकास, पर्यावरण, बिजली खपत, जैसी 13 श्रेणियों में से 49 संकेतकों के साथ जीवन की गुणवत्ता का आकलन करना है। 

ease-of-living-index-2020
ease-of-living-index-2020


  • इसके जरिए एक तरफ जहां जीवन की गुणवत्ता और शहरों के विकास की असली तस्वीर दिखती है, वहीं सरकार को की ओर से दी जा रही सेवाओं के बारे में लोगों का नजरिया भी मालूम पड़ता है। 
  • केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मार्च महीने में ऑनलाइन आयोजन में 2020 के लिए ईज-ऑफ-लिविंग-इंडेक्स (जीवन-जीने-की-सुगमता-सूचकांक) के साथ-साथ नगर पालिका कार्य निष्पादन सूची की अंतिम रैंकिंग जारी की। 
  • सूचकांक 2020 में उन शहरों के लिए घोषणाएं की गई है जिसकी जनसंख्या 10 लाख से अधिक और 10 लाख से कम है। 
  • साल 2020 में आयोजित प्रतियोगिता में 111 शहरों के 32 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। 




Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews