Operation Snow Leopard
ऑपरेशन-स्नो-लैपर्ड |
ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के तहत चीन (China) को जवाब देने के लिए लद्दाख (Ladakh) में पैंगोंग त्सो लेक, रेजांग ला और रेकिन ला जैसी रणनीतिक जगहों पर भारतीय सेना ने अपने स्पेशल फोर्स को तैनात किए थे।
चीन के खिलाफ Operation Snow Leopard में शामिल सेना के 37 जवान वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अवॉर्ड सूची में स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के सेक्शन लीडर सेरिंग नोरबू सहित 37 भारतीय जवानों के नाम शामिल है.
चीन के साथ सैन्य गतिरोध के बाद पिछले साल सितंबर में भारतीय सेना ने LAC पर ऑपरेशन स्नो लेपर्ड शुरू किया था।
LAC पर तीन महीने तक चीनी सैनिकों के पीछे हटने का इंतजार करने के बाद यह ऑपरेशन चलाया था, जिसके तहत LAC के पास रणनीतिक रूप से ऊंचे स्थानों पर नियंत्रण किया गया। भारत ने लद्दाख में इस ऑपरेशन के तहत कई जगहों पर अपनी स्थिति मजबूत की थी।
इसी ऑपरेशन के तहत गलवान घाटी में भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत की याद में एक स्मारक बनाया गया था। स्मारक पर नायकों की बहादुरी का जिक्र किया गया।
यह स्मारक पूर्वी लद्दाख में KM-120 पोस्ट के करीब बनाया गया है।
इस स्मारक पर उन सभी 20 जवानों के नाम अंकित किए गए हैं जो हिंसक झड़प में शहीद हुए थे।
0 Comments