Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत के राष्ट्रपति की लिस्ट

भारत के राष्ट्रपति की लिस्ट




Trick:- राजू की राधा जाकर गिरि फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में तब, रमा शंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब राम की। 


क्रम

राष्ट्रपति

कार्यकाल

Trick

पहले

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

दूसरे

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

राजू की

तीसरे

डॉ. राधाकृष्णन

राधा

चौथे

डॉ. जाकिर हुसैन

जाकर

पांचवें

वी वी गिरि

गिरि

छठवे

फखरुद्दीन अली अहमद

फखरुद्दीन

सातवे

नीलम संजीव रेड्डी

रेड्डी की

आठवे

ज्ञानी जैल सिंह

जेल में तब

नवे

आर. वेंकट रमन अय्यर

रमा

दसवे

डॉ. शंकरदयाल शर्मा

शंकर

ग्यारहवे

के आर नारायणन

नारायण की

बारहवे

डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम

कलम से

तेरहवे

प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

प्रतिभा निकली

चौदहवे

प्रणब मुखर्जी

प्रणब

पन्द्रहवे

रामनाथ कोविंद

राम की


Facts:-

अब तक कितने व्यक्ति दो बार राष्ट्रपति बने हैं -----    केवल एक 

दो बार राष्ट्रपति बनाने वाले व्यक्ति हैं -----    डॉ. राजेंद्र प्रसाद

अब तक कितने लोग राष्ट्रपति बने हैं -----    14 व्यक्ति 

कौन से राष्ट्रपति निर्विरोध राष्ट्रपति चुने गए हैं -----    नीलम संजीव रेड्डी

कौन से राष्ट्रपति, एक बार राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने थे -----    नीलम संजीव रेड्डी 

सबसे कम मतों से राष्ट्रपति जितने वाले राष्ट्रपति हैं -----    वीवी गिरि (50.20%)

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ राष्ट्रपति बनाने वाले -----    वीवी गिरि



ऐसे राष्ट्रपति जो उप-राष्ट्रपति भी रहे थे -----    

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन

जाकिर हुसैन

वराह वेंकट गिरि

वेंकट रमन

शंकर दयाल शर्मा

के आर नारायणन

 




Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews