*बेंगलुरु में बन रहा है देश का पहला सैनिटाइज़ड एसी रेलवे टर्मिनल*
भारतरत्न "सर एम. विश्वेश्वरैया" के नाम पर होगा यह टर्मिनल।
- हवाई अड्डों की तरह अब रेलवे स्टेशन को भी आधुनिक बनाया जा रहा है।
- इसी कड़ी में भारतीय रेल ने बेंगलुरु में देश का पहला एयर कंडीशंड रेलवे टनल बनाकर विकास की एक और झलक पेश की है।
- विश्वस्तरीय सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध रेलवे ने इस टर्मिनल का नामकरण देश के अग्रणी सिविल इंजीनियर में से एक भारतरत्न "सर एम. विश्वेश्वरैया" के नाम पर किया है।
- यह रेलवे टर्मिनल पर जल्द ही परिचालन शुरू होगा।
- करीब 314 करोड रुपए की लागत से बनाया स्टेशन 42 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इस पर 50000 लोगों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी।
- भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल विकास की नीति नई ऊंचाई को छू रहा है।
- देश में यह यात्रा का एक लोकप्रिय माध्यम है।
- भारतीय रेल लगातार ऐसे प्रयासों पर बल देती है जिससे रेल यात्रियों के अनुभवों को बेहतर बनाया जा सके।
0 Comments